Share this
N.V.News रायपुर: राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक और मासूम की जान ले ली, जिसके बाद प्रशासन जाग गया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। रायपुर नगर निगम की टीम ने पतंग दुकानों पर छापेमारी की। जोन 6 के संतोषी नगर स्थित 2 दुकानों से 8 बंडल चाइनीज मांझा जब्त किया गया। इसके अलावा, सत्ती बाजार में संजय पतंग दुकान को बिना लाइसेंस के संचालित करने के कारण सील कर दिया गया है।
घटना रविवार की है, जब लक्ष्मीनगर निवासी धनेश साहू अपने सात वर्षीय बेटे पुष्कर के साथ बाइक पर घूमने जा रहे थे। तभी अचानक चाइनीज मांझा उनके बेटे के गले में फंस गया, जिससे खून बहने लगा। पिता ने तुरंत बाइक रोकी और बच्चे को देखा तो उसकी हालत गंभीर थी। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और बच्चे को अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से हुई सात वर्षीय मासूम की मौत के मामले को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान में लिया। कोर्ट ने इस मामले पर गंभीर नाराजगी जताते हुए राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जिसके बाद प्रशासन की नगर निगम टीम ने पतंग दुकानों में छापेमारी की कार्यवाही की।
यह घटना राजधानी में चाइनीज मांझे से होने वाली तीसरी मौत है, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद इसका व्यापार लगातार जारी है, और पतंगबाजों के द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है। यह घटना बच्चे के माता-पिता के लिए एक गहरी मानसिक त्रासदी बनी हुई है।