CG News :चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार,पहुंचा सलाखों के पीछे…NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ जांजगीर : जिले की अकलतरा पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने के मामले में आरोपी रवि श्रीवास को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी युवक पोड़ीभाठा का रहने वाला है। दरसअल, अकलतरा पुलिस को भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली से जानकारी प्राप्त हुई थी कि पोड़ीभाठा निवासी रवि श्रीवास इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड किया है।

मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटीएक्ट की धारा 67 (बी) के तहत जुर्म दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रवि श्रीवास को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने की बात सामने आई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी रवि श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share this