Share this
N.V.News मुंगेली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ संगठन का 77वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस सेशन और प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर और जिले के कई गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की और छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
मुख्य अतिथियों में मुंगेली जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, ABVP के विभाग संगठन मंत्री आदरणीय अमित, मुख्य वक्ता राजकुमार, जिला संयोजक अतुल साहू, और नगर मंत्री ध्रुव रूपवानी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक विचारों से संबोधित किया और शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस दौरान ABVP की नवीन कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। मोहित तिवारी को नगर अध्यक्ष और प्रथम शर्मा को नगर मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। नए दायित्वों को लेकर दोनों पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण दोहराया।
कार्यक्रम में मुंगेली नगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे अन्य छात्रों में भी उत्साह का संचार हुआ।
स्थापना दिवस का यह आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।