CG News: सरपंच से उगाही करने के आरोप में आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, जाने पूरा मामला- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News जगदलपुर: सरपंच से अवैध उगाही करने के मामले में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी अब सलाखों के पीछे पहुंच गए है। बस्तर जिले के परपा पुलिस ने उन्हें धारा 384 के तहत गिरफ्तार कर 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

दरअसल, आप जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी पर जिले के एक ग्राम पंचायत के सरपंच उन पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है। सरपंच का आरोप है कि नरेन्द्र भवानी ने उनसे 3 लाख रुपए ले लिए। सरपंच ने परपा पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 384 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Share this