Share this
NV News:- बिलासपुर। मजदूरों से भरी ट्रैक्टर पलटने से गर्भवती महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 20 से अधिक मजदूर घायल हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है. घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. यह घटना चकरभाटा थाना क्षेत्र के लिमतरी की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर में 50 से अधिक मजदूर सवार थे. धान रोपाई के लिए मजदूरों को ट्रैकर में भरकर सरवानी गांव से हरदी गांव लाते वक्त ट्रैक्टर अचानक पलट गई. हादसे के बाद घटना स्थल पर ग्रमीणों ने चक्काजाम कर घायलों और मृतक महिला परिवार को तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे.