Share this
N.V.News बिलासपुर: एकादशी पर्व में दिया जलाकर दुकान बंद करने के कुछ देर बाद दुकान में आग गई। अंदर में सोपा कुर्सी सहित सारा सजावटी सामान होने से आग ने भयंकर रूप ले लिया। देखते ही अंदर रखा पूरा जलकर राख हो गया। आग कम होने के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उसके बाद पानी डालकर आग पर काबू पा लिया गया है।
नेहरू नगर निवासी प्रदीप सिंह परिहार की गौरव पथ बाबजी पार्क के पास दुकान है। उसके ऊपर बोरबेल को दुकान है। गुरुवार की रात बजे एकादशी में श्री परिहार दुकान में पूजा पाठ करने के बाद दीया जलाकर दुकान बंद कर घर चले गए। कुछ देर बाद बगल के बिरयानी सेंटर में काम करने वालों ने दुकान में आग की लपटें देखकर दुकान मालिक प्रदीप सिंह परिहार को सूचना दी।
प्रदीप सिंह परिहार दुकान पहुंचे तो अंदर भीतर भीषण आग लगो हुई थी। देखते ही देखते आग ऊपर दूसरी मंजिल बोरबेल की दुकान में पहुंच गई। बिजली कनेक्शन चालू होने से चिंगारी बाहर निकलने लगी। दुकान के आसपास बड़ी संख्या में लोगों को मोड़ गई। आधा घण्टे के भीतर दोनों दुकान में रखे पूरा सामान जलकर राख हो गया है।
तमाशबीन बने रहे लोग वीडियो बनाते रहे :
दुकान में आग लगने के दौरान सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। इस दौरान बहाँ जमे लोग आग बुझाना छोड़ मोबाइल से बीडियो बनाने व फोटो खींचने में मशगूल रहे। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ अच्छी खासी भीड़ लगी रही। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। वहां से गुजरने वाले लोग आग लगने कारण जानने का प्रयास करते रहे।