CG News: धमतरी में 47 लाख के 9 इनामी नक्सलियों का सरेंडर; रायपुर रेंज हुआ ‘नक्सल मुक्त’, भारी मात्रा में हथियार बरामद…NV News

Share this

धमतरी/रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक ऐतिहासिक मोड़ आया है। शुक्रवार को धमतरी जिले में सक्रिय 9 खूंखार माओवादियों ने रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार के समक्ष अपने हथियार डाल दिए। इस सामूहिक आत्मसमर्पण के साथ ही पुलिस ने रायपुर रेंज (धमतरी और गरियाबंद) को पूरी तरह से ‘नक्सल मुक्त’ घोषित कर दिया है।

आत्मसमर्पण करने वाले इन 9 नक्सलियों में 7 महिलाएं शामिल हैं, जो लंबे समय से धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के अंतर्गत सीतानदी और नगरी एरिया कमेटी में सक्रिय थीं। इन सभी ने माओवादी विचारधारा को “खोखला” बताते हुए मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।

प्रमुख विवरण और बरामदगी:

इनामी राशि: सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनमें सीतानदी एरिया कमेटी की सचिव ज्योति उर्फ जैनी (8 लाख का इनाम) और संभागीय समिति सदस्य उषा उर्फ बलम्मा (8 लाख का इनाम) जैसे बड़े कैडर शामिल हैं।

हथियारों का जखीरा: नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के दौरान 2 इंसास (INSAS) राइफल, 2 एसएलआर (SLR), 1 कार्बाइन और एक भरमार बंदूक सहित गोला-बारूद और रेडियो सेट पुलिस को सौंपे।

नक्सल मुक्त रायपुर रेंज: आईजी अमरेश मिश्रा के अनुसार, इस सरेंडर के बाद अब रायपुर संभाग के धमतरी और गरियाबंद जिलों में कोई भी सूचीबद्ध नक्सली सक्रिय नहीं बचा है।

पुनर्वास का लाभ: सरेंडर करने वाले सभी पूर्व माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई है और उन्हें घर, जमीन व स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे।

सरेंडर करने वाले प्रमुख नक्सली:

ज्योति उर्फ जैनी (सचिव, सीतानदी एरिया कमेटी): 8 लाख का इनाम

उषा उर्फ बलम्मा (DCM): 8 लाख का इनाम (मूल निवासी तेलंगाना)

रामदास मरकाम (ACM): 5 लाख का इनाम

रोनी उर्फ उमा (ACM): 5 लाख का इनाम

निरंजन उर्फ पोडिया (ACM): 5 लाख का इनाम

सिंधु उर्फ सोमड़ी (ACM): 5 लाख का इनाम

रीना उर्फ चिरो (ACM): 5 लाख का इनाम

अमिला उर्फ सन्नी (ACM): 5 लाख का इनाम

लक्ष्मी पुनेम (बॉडीगार्ड): 1 लाख का इनाम

 

Share this

You may have missed