CG News: ईंट भट्ठा में आग लगने से काम करने वाले 5 श्रमिकों की मौत- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News महासमुंद: जिला मुख्यालय से दूर स्थित गांव गढ़फुलझर में बीती रात ईंट भट्ठा में ईंटों को पकाने के लिए आग लगाकर भट्ठा के ऊपर ही सो गए 6 श्रमिकों में से 5 की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी शवों को इस वक्त पोस्ट मार्टम के लिए रखा गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है। घायल एक श्रमिक की हालत भी गम्भीर बताई जा रही है। उपचार के लिए उन्हें बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है।

ग्रामीण सूत्रों और पुलिस के अनुसार गांव में कुंज बिहारी पांड़े का ईंट का भट्ठा है। (कुंज बिहारी, माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंदशेखर पांड़े के छोटे भाई हैं) उन्होंने श्रमिकों से ईंट बनवाकर उसे पकाने के लिए ठेका पर दिए था। जहां 6 श्रमिक गंगा राम बिसी (55), दशरथ बिसी (30), सोना चंद भोई (40), वरुण बरिहा (24), जनक राम बरिहा(35) और मनोहर बिसी(30) काम कर रहे थे। रात 12 बजे तक ईंट भट्ठा में काम चल रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि सभी श्रमिक काम का थकान मिटाने शराब पीकर भट्ठे के ऊपर लेट गए थे।

Share this

You may have missed