CG News: नौकरी के नाम पर 4.93 लाख की ठगी, मंत्रालय के पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

Share this

N.V.News धमतरी:  छत्तीसगढ़ के कुरूद में नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 5 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुरूद निवासी राकेश कुमार देवांगन की शिकायत पर सामने आया, जिन्होंने बताया कि जुलाई 2018 से अप्रैल 2019 के बीच विवेक पटनायक और मंत्रालय के सहायक ग्रेड-3 पद पर कार्यरत रहे चंद्रकांत सिन्हा ने विधि विभाग में काउंसलर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 4 लाख 93 हजार रुपये लिए थे।

पैसे देने के बाद जब नौकरी नहीं लगी और पैसे वापस मांगे गए, तो दोनों आरोपी लगातार बहाने बनाकर टालमटोल करने लगे। इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट कुरूद थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी चंद्रकांत सिन्हा को रायपुर के मठपुरैना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 10 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल जब्त किया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह 2010 से 2018 तक मंत्रालय में पदस्थ था और उसी दौरान उसने राकेश का परिचय विवेक पटनायक से कराया था। पुलिस ने चंद्रकांत सिन्हा को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे आरोपी विवेक पटनायक की तलाश जारी है।

 

Share this

You may have missed