CG News:रायपुर एक्सप्रेस-वे पर 30+ कटे ट्रॉली बैग, तस्करी का शक…NV News

Share this

CG News:रायपुर में रविवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाने वाले एक्सप्रेस-वे के किनारे 30 से ज्यादा नए ट्रॉली बैग संदिग्ध हालत में लावारिस मिले। खास बात यह है कि सभी बैग ब्लेड से काटे गए थे। यह देखकर आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

दरअसल, यह मामला माना थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग जब्त कर लिए और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह शक जताया जा रहा है कि इन बैगों का इस्तेमाल गांजा, ड्रग्स या कैश की तस्करी में किया गया हो सकता है। पुलिस का मानना है कि बैगों को काटकर सबूत मिटाने के लिए यहां फेंका गया होगा। हालांकि अभी तक इनमें कोई सामान बरामद नहीं हुआ है।

सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जिस स्थान पर बैग मिले हैं, वहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। ऐसे में पुलिस एक्सप्रेस-वे पर गुजरने वाले वाहनों के फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्ध गाड़ियों की पहचान की जा सके।

इस घटना ने पुलिस को और सतर्क कर दिया है क्योंकि ठीक एक दिन पहले दुर्ग में 6 करोड़ रुपए नकदी बरामद की गई थी। इसके अलावा हाल ही में रायपुर पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स तस्करी गिरोह का पर्दाफाश भी किया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से यह आशंका गहराती जा रही है कि प्रदेश में कोई बड़ा तस्करी नेटवर्क सक्रिय है।

पुलिस की टीम अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं इन बैगों का संबंध किसी बड़ी वारदात या अपराध से तो नहीं है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बैगों की संख्या और उनकी हालत देखकर यह साफ लगता है कि ये सब योजनाबद्ध तरीके से यहां फेंके गए हैं। पुलिस जल्द ही बैगों के स्रोत और इन्हें फेंकने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वही लगातार हो रही बरामदगियों और संदिग्ध गतिविधियों के चलते रायपुर और आसपास के इलाकों में सख्त निगरानी बढ़ा दी गई है। यह मामला प्रदेश में किसी बड़े रैकेट या साजिश की ओर इशारा कर रहा है, जिससे निपटने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

Share this

You may have missed