CG News:धान बेचने 28 किमी का सफर, किसानों की नई केंद्र की गुहार…NV News 

Share this

धमतरी/(CG News): जिले के पांच गांवों के करीब 800 किसान हर सीजन में समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए 28 किलोमीटर दूर केरेगांव धान खरीदी केंद्र जाने को मजबूर हैं। झुरातराई, कुररीडीह और आसपास के अन्य गांवों के किसानों का कहना है कि खराब और जंगली रास्तों से होकर इतनी लंबी दूरी तय करना उनके लिए बड़ी परेशानी बन गया है। इससे उनका समय, मेहनत और परिवहन पर अतिरिक्त खर्च बढ़ रहा है।

किसानों ने बताया कि यदि नजदीकी कुररीडीह प्राथमिक सहकारी सोसाइटी में धान खरीदी की सुविधा शुरू कर दी जाए, तो उनकी मुश्किलें काफी हद तक कम हो जाएंगी। झुरातराई सहित अन्य गांवों से कुररीडीह की दूरी केवल 5 किलोमीटर है, जिससे किसानों को धान बिक्री के लिए लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा।

वर्तमान स्थिति में किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली या किराए के वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिससे प्रति चक्कर हजारों रुपये का खर्च बैठता है। साथ ही खराब सड़कों के कारण धान के बोरे भी खराब होने का खतरा रहता है। किसानों का कहना है कि यह समस्या कई सालों से बनी हुई है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि कुररीडीह को जल्द से जल्द धान उपार्जन केंद्र में शामिल किया जाए। इससे पांचों गांवों के किसानों को सीधी राहत मिलेगी और समय व पैसे की बचत होगी।

इस मामले में कलेक्टर ने कहा कि किसानों की मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले फील्ड रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके बाद केंद्र खोलने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

किसानों को उम्मीद है कि इस बार उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा और उन्हें धान बेचने के लिए लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा।

Share this