CG News:बाड़ी में दिखा 12 फीट का अजगर, गांव में मची अफरा-तफरी…NV News

Share this
मुंगेली/(CG News):मुंगेली मंगलवार देर रात लोरमी क्षेत्र के मजगांव वार्ड-10 में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने पन्नालाल तिवारी की बाड़ी में एक विशाल अजगर देखा। अचानक हुए इस नजारे से आसपास के लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि अजगर लगभग 12 फीट लंबा था और पास ही खड़े एक बड़े बोईर (बेर) के पेड़ पर लिपटा हुआ था।
स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर पहले खुद ही अजगर को भगाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही लोरमी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अजगर को पकड़ना आसान नहीं था क्योंकि वह पेड़ की ऊंची डालियों पर कसकर लिपटा हुआ था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने विशेष उपकरणों की मदद से अजगर को सुरक्षित पकड़ा।
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अजगर पूरी तरह से स्वस्थ है और संभवतः पास के जंगल से भोजन की तलाश में गांव तक आ गया होगा। उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। पकड़े जाने के बाद उसे सुरक्षित वनक्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में रह सके।
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि इस इलाके में कई बार जंगली जानवर देखे गए हैं, लेकिन इतना बड़ा अजगर पहली बार दिखाई दिया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
अजगर पकड़ने की यह घटना पूरे मजगांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसकी तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि गांवों के आसपास के जंगलों में वन्यजीवों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं और सतर्क रहना बेहद जरूरी है।