CG NDPS Case: गांजा बेचते युवक को पुलिस ने पकड़ा,178 ग्राम बरामद…NV News
Share this
धमतरी/(CG NDPS Case): शहर के बीचोंबीच नशे के कारोबार पर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गोकुल चौक के पास एक युवक को अवैध रूप से गांजा बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 178 ग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल और बिक्री की रकम जब्त की है।
कोतवाली थाना से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गोकुल चौक के पास एक युवक खुलेआम गांजा बेच रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में एक टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 178 ग्राम गांजा मिला। मौके पर ही गांजा, बिक्री की रकम 510 रुपए और मोटरसाइकिल जब्त की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी धमतरी क्षेत्र का ही रहने वाला है और लंबे समय से छोटे स्तर पर गांजा बेचने का काम कर रहा था। वह शहर के युवाओं को सस्ते दामों पर नशा बेचकर अपनी रोजी कमा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गांजा आसपास के इलाकों से लाकर शहर में बेचता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में नशे के कारोबार पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस टीम लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही है जो युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत आने वाले दिनों में और भी कार्रवाई की जाएगी।
