CG NAYA RAIPUR: नया रायपुर में स्टंट करते हुए 6 युवक पकड़ाए,पुलिस ने की कार्यवाही …NV NEWS

Share this

NV NEWS: Naya Raipur।नया रायपुर में बाइक स्टंट का मामला नहीं थम रहा है। बाइकर्स हाई स्पीड बाइक दौड़ा रहे हैं। साथ ही स्टंटबाजी कर रहे हैं। इससे खुद की और रह चलते लोगों का भी जान का खतरा है। पुलिस ने छह बाइकर्स घेराबंदी कर पकड़ा। साथ ही छह बाइक भी जब्त किया गया है। दूसरी ओर ई-चालान से बचने दूसरे वाहन का नंबर प्लेट लगाने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। साथ ही ब्लैक फिल्म लगे 102 वाहनों के के खिलाफ कार्रवाई की गई है और मौके पर फिल्म निकलवाया गया है।

नया रायपुर के सूनसान सड़कों पर आए दिन लापरवाही पूर्वक बाइक चलते हैं। स्टंट करते हैं। इससे दूसरों की जान को खतरे में रहता है। ऐसे बाइकर्स गैंग के छह स्टंटबाजों को यातायात पुलिस घेराबंदी कर पकड़ा है। छह बाइकर्स में तीन नाबालिक और तीन बालिक है। इनसे बाइक जब्त किया गया है। तीन के प्रकरण निराकरण के लिए माननीय न्यायालय भेजने की कार्रवाई की गई है। वहीं तीन नाबालिग के प्रकरण किशोर न्यायालय भेजा गया।

दूसरी ओर यातायात पुलिस की ओर से जारी ई-चालान कार्रवाई के खौफ से एक बाइक चालक बिना नंबर प्लेट के गाड़ी में दूसरे गाड़ी का नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी दौड़ा रहा था। जिसे पुलिस ने धरदबोचा है। आवेदक ईशान पाठक ने यातायात मुख्यालय ई चालान शाखा आकर शिकायत दर्ज कराया। उसने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके वाहन एक्टीवा का नंबर प्लेट उपयोग कर फर्जी तरीके से गाड़ी चला रहा है। जिसका ई-चालान प्राप्त हुआ है। इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर की ओर से ब्लैक फिल्म लगे 102 गाड़ियों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई किया गया है। साथ ही फिल्म उतरवाया गया। वर्तमान समय में अपराधिक तत्वों के व्यक्तियों की ओर से अपराध घटित करने के लिए शीशे में ब्लैक फिल्म लगे चार पहिया वाहनों का प्रयोग किया जाता है।

 

वर्तमान परिवेश में बलात्कार, अपहरण, हत्या, लूट, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाएं, मानव तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी और अन्य अपराधों से संबंधित अधिकांश मामलों में ब्लैक फिल्म वाहनों इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और प्रमुख मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसके तहत 102 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए फिल्म उतरवाया गया। यह अभियान लगातार जारी रहेंगी।

Share this