CG Naxal Operation: हिड़मा ढेर? पहचान बाकी, डिप्टी सीएम का बड़ा बयान…NV News
Share this
रायपुर/(CG Naxal Operation): छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर सुरक्षा बलों के बड़े अभियान में नक्सल संगठन को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी टॉप नक्सल कमांडर हिड़मा के मारे जाने की खबर ने पूरे प्रदेश का ध्यान खींचा है। हालांकि अभी उसकी आधिकारिक पहचान का अंतिम तकनीकी कन्फर्मेशन बाकी है, लेकिन प्रारंभिक स्तर पर मिले इनपुट बेहद महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं। इसी को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
डिप्टी सीएम शर्मा ने बताया कि, यह मुठभेड़ सुकमा और कोंटा से सटे जंगल क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। उन्होंने कहा कि, हिड़मा, उसकी पत्नी राजे और चार अन्य नक्सली इस मुठभेड़ में ढेर हुए हैं। अब तक छह शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि, हिड़मा की पहचान का प्राथमिक कन्फर्मेशन हो चुका है, पर तकनीकी जांच जारी है, जिसके बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
विजय शर्मा ने कहा कि, यह नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक मोड़ हो सकता है। उन्होंने दोहराया कि,सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक प्रदेश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने का है, और हालिया सफलता उसी दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि, सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं और नक्सलियों के मनोबल पर इसका गहरा असर पड़ा है।
डिप्टी सीएम ने इस मौके पर नक्सल संगठन में शामिल लोगों से एक बार फिर आत्मसमर्पण की अपील की। उन्होंने कहा कि, सरकार पुनर्वास के लिए पूरी तरह तैयार है। “जो भी मुख्यधारा में लौटना चाहता है, उसके सुरक्षित आने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। लेकिन यह तभी संभव है जब वे हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करें,” उन्होंने कहा।
कुछ दिनों पहले ही विजय शर्मा हिड़मा के गांव पूवर्ती पहुंचे थे, जहां उन्होंने उसकी मां से मुलाकात कर भोजन किया था। उस दौरान उन्होंने हिड़मा को मुख्यधारा में लौटने का संदेश भेजते हुए कहा था कि,उसके पास अभी भी मौका है। सरकार उसकी पुनर्वास प्रक्रिया शुरू करने को तैयार है, लेकिन हिड़मा ने हथियार न छोड़कर हिंसा का रास्ता ही चुना।
अब मुठभेड़ में हिड़मा के मारे जाने की खबर सामने आने के बाद प्रदेश में चर्चा तेज है। अंतिम पुष्टि के बाद यह नक्सल आंदोलन के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जाएगा।
