“CG naxal attack”: IED ब्लास्ट में जवान शहीद, तीन घायल…NV News

Share this
NV News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बार फिर दर्दनाक खबर सामने आई है। माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट(IED blasts)किया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हुए हैं। घटना सोमवार सुबह नेशनल पार्क इलाके में हुई, जहां DRG की टीम माओवादी विरोधी सर्च अभियान(Search Campaign) पर निकली थी।
शहादत और घायल जवान:
हमले में शहीद हुए जवान की पहचान दिनेश नाग के रूप में हुई है। वह टीम का हिस्सा थे और मोर्चे पर डटे रहते हुए अपनी जान देश के लिए कुर्बान कर गए। वहीं तीन घायल जवानों के नाम पायकु हेमला, भारत धीवर और मुण्डरू राम कोवासी बताए गए हैं। तीनों को तत्काल भोपालपटनम स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया जा रहा है।
अभियान(Campaign)जारी:
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि DRG की यह टीम इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन (Search operation) पर थी। तभी नक्सलियों ने पहले से बिछाए गए आईईडी को विस्फोट(IED blasts)कर दिया। धमाका इतना तेज था कि पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने तत्काल इलाके की घेराबंदी की और सर्चिंग तेज कर दी।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
जिला पुलिस प्रशासन ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी जारी है और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी। घायल जवानों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है और उनके परिवारों को भी सूचित कर दिया गया है।