CG Navratri Controversy: गरबा से दूर रहें मुस्लिम युवा,वक्फ बोर्ड की अपील…NV News

Share this
रायपुर/(CG Navratri Controversy): नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा कार्यक्रमों को लेकर चल रहे विवाद के बीच छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने मुस्लिम युवाओं को गरबा स्थलों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि हिंदू समाज का पवित्र पर्व है, जिसमें मां दुर्गा की आराधना और गरबा जैसे धार्मिक आयोजन होते हैं। ऐसे में मुस्लिम समाज के युवाओं को इन धार्मिक आयोजनों का सम्मान करते हुए वहां न जाने की सलाह दी गई है।
डॉ. सलीम ने स्पष्ट कहा कि इस्लाम में मूर्ति पूजा का स्थान नहीं है, इसलिए मुस्लिम युवाओं को गरबा जैसे आयोजनों से दूरी बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा, “गरबा सिर्फ नृत्य नहीं, बल्कि मां दुर्गा की उपासना का हिस्सा है। ऐसे पवित्र धार्मिक आयोजन में गलत नीयत से शामिल होना हिंदू समाज की भावनाओं को आहत कर सकता है और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकता है।”
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई मुस्लिम युवक या युवती पूरी वेशभूषा और परंपरा का सम्मान करते हुए समिति से अनुमति लेकर भाग लेना चाहता है, तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होगी। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि गरबा स्थलों पर किसी भी प्रकार का उपद्रव या गलत व्यवहार न केवल कानून व्यवस्था को प्रभावित करेगा, बल्कि सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ा सकता है।
प्रदेश में हाल ही में कई जगहों पर गरबा स्थलों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर विवाद सामने आए हैं। सर्व हिंदू समाज ने मांग की है कि गरबा स्थलों पर केवल सनातन धर्म के अनुयायियों को ही प्रवेश दिया जाए। इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए वक्फ बोर्ड ने भी युवाओं से शांति बनाए रखने और विवाद से बचने का आह्वान किया है।
डॉ. सलीम ने कहा, “छत्तीसगढ़ की गंगा-जमुनी तहज़ीब हमारी पहचान है। हमें इसे सुरक्षित रखना है। इस्लाम शांति का प्रतीक है और हमें प्रदेश में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखने को प्राथमिकता देनी चाहिए।”
उन्होंने सभी समुदायों से आपसी सौहार्द और सम्मान बनाए रखने की अपील की, ताकि नवरात्रि पर्व शांति और आनंद के माहौल में संपन्न हो सके।