CG Nagadabhra incident: 13 बैगा परिवार बरी, डेढ़ साल पुराने केस में आया बड़ा फैसला…NV News

Share this
कवर्धा (कबीरधाम)/(CG Nagadabhra incident): कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम नागाडबरा में करीब डेढ़ साल पहले हुई तीन बैगा आदिवासियों की रहस्यमय मौत के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। इस बहुचर्चित केस में हत्या के आरोप में गिरफ्तार 13 लोगों को जिला सत्र न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया है। न्यायालय के इस फैसले के बाद गांव में राहत का माहौल है और बरी हुए परिवारों ने न्यायपालिका का आभार जताया है।
मामला मार्च 2024 का है, जब नागाडबरा गांव में तीन बैगा आदिवासियों के शव संदिग्ध हालत में मिले थे। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। मृतकों के परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए गांव के ही 13 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
अभियोजन पक्ष का दावा था कि आपसी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई। हालांकि, सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि घटना के पर्याप्त सबूत नहीं हैं और पुलिस ने केवल संदेह के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
लगातार गवाही और साक्ष्यों की जांच के बाद अपर सत्र न्यायाधीश गितेश कुमार कौशिक की अदालत ने 18 सितम्बर को फैसला सुनाते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में पूरी तरह नाकाम रहा। अदालत ने सभी 13 आरोपियों को बरी कर दिया।
फैसले के बाद कामु बैगा, जो इस मामले में प्रमुख आरोपी थे, ने कहा,”हम डेढ़ साल तक बेगुनाह होकर भी जेल में रहे। आज न्याय मिला है। हम चाहते हैं कि आगे किसी भी आदिवासी परिवार के साथ ऐसा अन्याय न हो।”
यह मामला न सिर्फ कबीरधाम जिले बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना था। न्यायालय के इस फैसले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जांच में चूक होने पर निर्दोष लोगों की जिंदगी पर कितना असर पड़ता है। अब गांववाले चाहते हैं कि असली दोषियों को जल्द पकड़ा जाए और मृतकों के परिवारों को न्याय मिले।