CG murder case: जादू-टोना के शक में युवक की बेरहमी से हत्या, आरोपी फरार…NV News

Share this

रायपुर/(CG murder case): राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के छछानपैरी गांव में अंधविश्वास के चलते एक युवक की दर्दनाक हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। जादू-टोना के शक में गांव के ही एक युवक ने अपने साथी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दरअसल, यह मामला शनिवार रात का है। मृतक युवक का नाम श्याम कुमार ध्रुव था, जो छछानपैरी गांव का ही रहने वाला था। गांव के ही संजय नेताम को उस पर लंबे समय से जादू-टोना करने का शक था। बताया जा रहा है कि इसी शक को लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था।

बता दें,शनिवार की शाम दोनों के बीच फिर से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि संजय ने गुस्से में आकर चाकू निकाल लिया और श्याम कुमार पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। श्याम गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मुजगहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में दबिशें दी हैं। फिलहाल आरोपी संजय नेताम फरार है। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया है।

गांव में इस वारदात के बाद से दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि संजय लंबे समय से श्याम पर जादू-टोना करने का आरोप लगाता था और इसके चलते दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी तरह अंधविश्वास से जुड़ी घटना है, जो समाज में जागरूकता की कमी को उजागर करती है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि आधुनिक समय में भी ग्रामीण इलाकों में जादू-टोना जैसे अंधविश्वासों के कारण निर्दोष लोगों की जान जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे भ्रामक विश्वासों से दूर रहें और किसी भी विवाद या संदेह की स्थिति में तुरंत कानून का सहारा लें।

Share this

You may have missed