CG Murder Case: युवक की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान तोड़ा दम,पुलिस जांच में जुटी…NV News 

Share this

रायपुर/(CG murder case): राजधानी रायपुर के फाफाडीह इलाके में एक दर्दनाक वारदात ने सभी को झकझोर दिया। 19 वर्षीय युवक बलराम सोनी की कुछ अज्ञात लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जानकारी अनुसार,ठेला चलाकर करता था गुज़ारा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कर्वी चित्रकूट का रहने वाला बलराम सोनी रायपुर के फाफाडीह इलाके में रहकर अपने साथी अंकित सोनी के साथ इडली-डोसा का ठेला चलाता था। वह अपने परिजनों की आर्थिक मदद के लिए रोज़ मेहनत करता था।

बता दें,रात में हुआ हमला 3 अक्टूबर की रात बलराम अपने ठेले से काम खत्म कर घर लौट रहा था। उसी दौरान आनंद गारमेंट्स के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और बिना किसी कारण के गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से बलराम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में उसे सिर, माथे और नाक पर गंभीर चोटें आईं।

अगले दिन जब बलराम का ठेला नहीं खुला तो साथी अंकित को शक हुआ। उसने तलाश शुरू की तो बलराम सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला। आनन-फानन में उसे मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन कई दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई ने बताया कि बलराम ने होश में आने पर बस इतना कहा था कि कुछ लोग पहले से ही सड़क पर खड़े थे और बिना किसी वजह उस पर हमला कर भाग गए। इससे पुलिस को शक है कि वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश या गलतफहमी हो सकती है।

गंज थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस निर्मम हत्या ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Share this