CG Murder Case: मां के लिव-इन पार्टनर पर बेटों का हमला…NV News 

Share this

दुर्ग/(CG Murder Case): जिले के अहिवारा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दो बेटों ने अपनी ही मां के लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। मामला रिश्तों के टकराव और सामाजिक विरोधाभास से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?:

जानकारी अनुसार,अहिवारा निवासी एक महिला कुछ माह पहले अपने पति से अलग हो गई थी। अलग होने के बाद वह उसी मोहल्ले में रहने वाले बलविंदर नामक शख्स के संपर्क में आई और दोनों साथ रहने लगे। दोनों शादी किए बिना लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

यही बात महिला के दो बेटों को नागवार गुजर रही थी। बेटों ने कई बार मां को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह बलविंदर से दूर होने को तैयार नहीं हुई तो बेटों ने गुस्से में खौफनाक कदम उठा लिया।

दोपहर में हुई वारदात:

बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे यह घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि,दोनों बेटों ने बलविंदर पर घर के अंदर ही हमला किया। हमला इतना अचानक और तेज था कि बलविंदर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

खबर मिलते ही अहिवारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं, दोनों बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और मां के लिव-इन रिश्ते को लेकर बेटों की आपत्ति ही हत्या की मुख्य वजह सामने आई है।

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी या यह गुस्से में लिया गया अचानक फैसला था। फिलहाल बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share this