CG Murder Case: अवैध संबंध के शक में रिश्तेदार को मौत के घाट उतारा…NV News

Share this
रायपुर/(CG Murder Case): विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपने ही रिश्तेदार की टंगिया से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी ग्राम पंचायत में भाजपा की उपसरपंच है, जिससे घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है।
जानकारी अनुसार,आरोपी पवन कुमार मिर्चे को शक था कि उसकी पत्नी और रिश्तेदार हेमलाल मिर्चे के बीच अवैध संबंध हैं। इस शक के चलते पवन पिछले तीन महीनों से हत्या की योजना बना रहा था, लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा था। सोमवार रात करीब 8:30 बजे जैसे ही हेमलाल अकेला मिला, पवन ने उस पर टंगिया से हमला कर दिया। उसने हेमलाल के सिर और गले पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद पवन खुद आत्मसमर्पण करने थाने जा रहा था, लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही उसे रास्ते से ही पकड़ लिया गया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह लंबे समय से शक के चलते मानसिक तनाव में था।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मृतक हेमलाल की पत्नी भाजपा की उपसरपंच होने के कारण यह मामला अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। गांव के लोग इसे आपसी रिश्तों और राजनीतिक प्रभाव दोनों से जुड़ा मामला मान रहे हैं।
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वाकई अवैध संबंध की बात सच है या यह सिर्फ शक था।
इस वारदात ने न केवल एक परिवार को बर्बाद कर दिया, बल्कि गांव में तनाव का माहौल भी पैदा कर दिया है। पुलिस गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रही है।