CG Murder Case:नागपुर महिला हत्याकांड का मास्टरमाइंड, दुर्ग में पकड़ा गया…NV News 

Share this

दुर्ग/(CG Murder Case): नागपुर में हुई महिला की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को लंबे समय से इस आरोपी की तलाश थी।यह घटना 20 सितंबर को नागपुर के एक तालाब किनारे महिला की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी। शव की पहचान गायत्री (30) के रूप में हुई।

जानकारी अनुसार,घटना के बाद नागपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि गायत्री की हत्या उसके परिचित व्यक्ति ने ही की है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी। जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी फरार होकर छत्तीसगढ़ की ओर भागा है।

पुलिस ने विभिन्न जिलों में टीम भेजी और दुर्ग रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी की। सोमवार शाम लगभग 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी किसी ट्रेन से दुर्ग पहुंचने वाला है। जैसे ही आरोपी प्लेटफॉर्म पर उतरा, पुलिस ने उसे घेर लिया और दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

नागपुर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने बताया कि किसी विवाद के चलते उसने गायत्री की हत्या की। हालांकि, हत्या के पीछे के पूरे कारणों का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी को नागपुर ले जाकर आगे की गहन पूछताछ की जाएगी। साथ ही, हत्या में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी। इस गिरफ्तारी के बाद गायत्री के परिवार को थोड़ी राहत मिली है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मामलों में त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में भय पैदा होगा। नागपुर पुलिस ने इस केस को सुलझाने में दुर्ग पुलिस के सहयोग की भी सराहना की है।

गौरतलब है कि इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। महिला की हत्या के बाद से ही आसपास के लोग भयभीत थे। अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लोगों में कुछ हद तक राहत का माहौल है, लेकिन पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Share this