CG Murder Case: मूंगफली विवाद में पिता-पुत्रों को बोलेरो से कुचला, दो की मौत…NV News 

Share this

सूरजपुर/(CG Murder Case): तिवरागुड़ी गांव में मूंगफली खाने को लेकर हुआ मामूली विवाद खून-खराबे में बदल गया। बोलेरो सवार आरोपितों ने मोटरसाइकिल से घर लौट रहे पिता और दो बेटों को बेरहमी से कुचल दिया। इस हादसे में पिता और बड़े बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस की लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए हैं।

दरअसल,गांव के त्रिवेणी रवि ने खेत में मूंगफली की फसल बोई थी। सोमवार शाम उनका छोटा बेटा करण रवि खेत की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी और उसका बेटा बोलेरो से पहुंचे और करण पर मूंगफली उखाड़ने का आरोप लगाते हुए मारपीट की। उन्होंने करण का मोबाइल तोड़ दिया और लोहे की रॉड से हमला भी किया।

शोर सुनकर पिता त्रिवेणी रवि और बड़ा बेटा राजा बाबू पहुंचे तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। तीनों घायल होकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करानी चाही। पुलिस ने गंभीर कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों को समझाइश देकर छोड़ दिया। इसी दौरान आरोपितों ने थाने में ही बोलेरो से कुचलने की धमकी दी, जिसे पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया।

हत्या की वारदात:

रात करीब 9 बजे त्रिवेणी रवि अपने बेटों के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। नकना चौक के पास बोलेरो सवार आरोपित पहले से घात लगाए बैठे थे। पीड़ित परिवार ने कुछ मिनट पहले ही पुलिस को फोन कर मदद मांगी थी, लेकिन कथित तौर पर पुलिस ने यह कहकर फोन काट दिया कि वे हर विवाद सुलझाने के लिए नहीं बैठे हैं।

थोड़ी देर बाद बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में त्रिवेणी रवि (41) और राजा बाबू (21) की मौत हो गई, जबकि करण गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लोगों में आक्रोश,पुलिस पर सवाल:

मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो यह दर्दनाक घटना टाली जा सकती थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थाने ने धमकी को हल्के में लिया और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की।

थाना प्रभारी राजेंद्र साहू का कहना है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार से जुड़े थे, इसलिए उन्हें समझौते के बाद छोड़ा गया था। अब आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई ने दो जिंदगियां निगल लीं और क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया।

Share this