CG Murder Case: झाड़ियों में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी…NV News 

Share this

अभनपुर/(रायपुर)/(CG Murder Case): रायपुर ज़िले के अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमनेर में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी अनुसार, सुबह गांव के कुछ लोगों ने सड़क किनारे झाड़ियों के पास एक युवक का शव देखा और तत्काल अभनपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या की गई है।

बता दें,युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। उसने जींस और टी-शर्ट पहन रखी थी। फिलहाल पुलिस उसके पास मिले कुछ सामानों के आधार पर पहचान स्थापित करने की कोशिश कर रही है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण और समय स्पष्ट होगा।

अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र के आस-पास के गांवों में युवक की फोटो भेजकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई इस युवक को पहचानता हो या उसके बारे में कोई जानकारी रखता हो, तो तुरंत अभनपुर पुलिस से संपर्क करें।पुलिस को शक है कि हत्या कहीं और की गई हो और शव को आमनेर गांव के पास लाकर फेंका गया हो।

घटना स्थल से कुछ दूरी पर खून के धब्बे और संघर्ष के निशान भी मिले हैं, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वारदात वहीं हुई हो सकती है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि मृतक कौन है और इस वारदात के पीछे कौन है।

Share this