CG Municipal Scam: लाखों की नाली बनी कचरा डंपिंग ज़ोन! बरसात से पहले खुली नगर प्रशासन की बड़ी लापरवाही
Share this
चांपा। नगरपालिका द्वारा बारिश के दौरान जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से बनाई गई नाली अब खुद परेशानी का कारण बनती जा रही है। वर्षों से रखरखाव न होने के चलते यह नाली अपने मूल उद्देश्य से पूरी तरह भटक चुकी है। हालात ऐसे हैं कि नाली की सफाई कराने के बजाय उसी में कचरा डंप किया जा रहा है।
यह मामला चांपा नगर के कोरबा रोड का है, जहां ओवरब्रिज पार करने के बाद कई स्थानों पर नाली में भारी मात्रा में कचरा भरा हुआ नजर आया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कचरा किसी आम व्यक्ति ने नहीं, बल्कि खुद नगरपालिका के सफाईकर्मियों द्वारा डंप किया जा रहा है।
तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नगरपालिका की सफाई गाड़ी क्रमांक CG 11 BJ 1471 के माध्यम से सीधे नाली में कचरा उड़ेला जा रहा है। लंबे समय से लगातार कचरा डंप किए जाने के कारण नाली पूरी तरह जाम हो चुकी है और पानी के बहाव का रास्ता बंद हो गया है।
इस लापरवाही का सीधा असर आगामी बारिश के मौसम में देखने को मिल सकता है। नाली जाम होने से ओवरफ्लो की स्थिति बन सकती है, जिससे गंदा पानी सड़क पर बहने का खतरा है। इससे न केवल राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी होगी, बल्कि यह स्थिति स्वास्थ्य के लिहाज से भी गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।
मामले को लेकर जब चांपा नगरपालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) से संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे गंभीर विषय बताया। उन्होंने तत्काल संबंधित वाहन और सफाई कर्मचारियों से फोन पर चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
हालांकि, कोरबा रोड के किनारे जिस तरह जगह-जगह नाली में कचरा भरा हुआ है, उससे साफ जाहिर होता है कि यह लापरवाही एक-दो दिन की नहीं बल्कि लंबे समय से चली आ रही है। शहरवासियों ने नगर प्रशासन से नाली की तत्काल सफाई, नियमित रखरखाव और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि आने वाले समय में जलभराव और गंदगी की समस्या से बचा जा सके।
