Share this
NV News लोरमी:मुंगेली में पत्नी के साथ अवैध सम्बंध के शक और पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी पति ने गांव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पहले मृतक मालिक राम श्रीवास को लाठी डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं घायल मालिक राम श्रीवास की ईलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पूरा मामला मुंगेली के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम संगवाकापा का है। जहां पर बीते 1 अप्रैल को 45 वर्षीय आरोपी सुखचंद यादव द्वारा पुरानी रंजिश और अपनी पत्नी के साथ अवैध सम्बंध के शक को लेकर शासकीय गौठान संगवाकापा पीपल पेड़ के पास 45 वर्षीय मालिकराम श्रीवास को गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डण्डा से प्राणघातक हमला कर दिया।
वहीं बीच बचाव करने आई आरोपी ने अपनी पत्नी मुन्नी बाई यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया था। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए मालिकराम श्रीवास को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया था। जहाँ इलाज के दौरान बुधवार को मालिकराम की मृत्यु हो गई । वहीं थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने बताया कि हत्या की वजह अवैध सम्बंध के चलते आरोपी ने हत्या किया है। जिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बीते वर्ष 2023 में होली के दिन आरोपी और मृतक के बीच जमकर विवाद हुआ था। वहीं आरोपी सुखचंद यादव को शक था कि उसकी पत्नी और मृतक मालिकराम श्रीवास के बीच अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर वो उससे नाराज था। बीते दिनों 1 अप्रैल को मौका पाकर आरोपी ने लाठी से पीट-पीटकर मालिकराम को घायल कर दिया। जिसकी बिलासपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई I