“CG MDMA Supply”: वीकेंड पार्टी का काला सच, करोड़ों,का नशा बरामद…NV News

Share this
रायपुर। राजधानी रायपुर नशे के कारोबार का नया अड्डा बनता जा रहा है। हाल ही में पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, जिसने शहर में चल रहे हाईप्रोफाइल ड्रग पार्टी कल्चर का पर्दाफाश कर दिया। यह नेटवर्क दिल्ली और रायपुर के क्लबों के बीच सक्रिय था और वीआईपी रोड से लेकर नवा रायपुर के लग्जरी होटल, रेस्टोरेंट और नाइट क्लबों तक खतरनाक नशे MDMA और हेरोइन की सप्लाई करता था।
वीकेंड पर क्लबों में लाखों का ड्रग्स:
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये ड्रग पैडलर नाइटलाइफ कल्चर को टारगेट कर रहे थे। वीकेंड पर क्लब पार्टियों में लाखों रुपये की ड्रग्स खपाई जाती थी। नेटवर्क की सबसे बड़ी खासियत थी कि यह बेहद सुरक्षित और गुप्त तरीके से काम कर रहा था। सप्लाई के लिए ट्रेन रूट का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसे पुलिस अब तक का सबसे “सुरक्षित तंत्र” बता रही है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई,21 दिन में 5 केस:
पिछले 21 दिनों में रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के 5 बड़े प्रकरणों का खुलासा किया है। इन कार्रवाइयों में 38 आरोपित गिरफ्तार हुए और 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का नशे का जखीरा जब्त किया गया। इनमें हेरोइन (चिट्टा) और MDMA की भारी मात्रा शामिल है।
पकड़ी गई खेप और कीमत:
• टिकरापारा थाना: 22 आरोपित, 412.87 ग्राम हेरोइन, कीमत करीब ₹1 करोड़। बरामद सामान में क्रेटा कार, 22 मोबाइल, तोल मशीन, नकदी।
• कोतवाली थाना: 4 आरोपित, 642 ग्राम हेरोइन, कीमत लगभग ₹3 करोड़।
• तेलीबांधा थाना: 3 आरोपित, 6.30 ग्राम हेरोइन, कीमत ₹25 हजार।
• कबीर नगर थाना: 6 आरोपित, 282.19 ग्राम हेरोइन, 2 बाइक, कीमत ₹59 लाख।
• गंज थाना: 3 आरोपित, 27.58 ग्राम MDMA, नगदी ₹85,300।
नेटवर्क के तार कई राज्यों से जुड़े:
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित केवल सप्लाई चेन का हिस्सा हैं। इनसे पूछताछ में ऐसे नाम सामने आ रहे हैं, जो नेटवर्क को बड़े स्तर पर चला रहे थे। माना जा रहा है कि यह गिरोह रायपुर के अलावा पड़ोसी जिलों और राज्यों तक फैला हुआ है।
हाईप्रोफाइल जगहों पर ड्रग्स की सप्लाई, फिर भी कार्रवाई नहीं:
इस नेटवर्क के खुलासे के बाद यह स्पष्ट हुआ कि शहर के बड़े होटल और क्लब इस अवैध कारोबार के केंद्र हैं। यहां रातभर महंगे नशे का खेल चलता है। बावजूद इसके, अब तक किसी होटल या क्लब पर सीधी कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आने वाले दिनों में कई बड़े नाम बेनकाब होंगे।
पुलिस का दावा,अब तक का सबसे सुरक्षित नेटवर्क:
एसएसपी (SSP) लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि यह नेटवर्क ट्रेन रूट के जरिए ऑपरेट कर रहा था, जिससे पुलिस को इसकी भनक लगने में समय लगा। गिरोह वीकेंड पर नशे के आदी युवाओं और पार्टी लवर्स तक MDMA और हेरोइन पहुंचाते थे।
फैक्ट फाइल:-
• कुल केस: 5
• गिरफ्तार: 38
• जब्त ड्रग्स: 707.78 ग्राम हेरोइन, 27.58 ग्राम MDMA
• कुल कीमत: 7 करोड़ रुपये से ज्यादा
आगे और होंगे खुलासे:
पुलिस फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच कर रही है। आने वाले दिनों में कई हाईप्रोफाइल चेहरे सामने आने की संभावना है। फिलहाल, शहर के नाइटलाइफ कल्चर और ड्रग्स का गठजोड़ प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।