CG Mahatari Vandan Update: ई-केवाईसी अंतिम चरण में, 4.18 लाख लाभार्थी शेष… NV News
Share this
रायपुर/(CG Mahatari Vandan Update): छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना में ई-केवाईसी प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। आधिकारिक योजना पोर्टल पर अब तक 69 लाख 26 हजार 466 पात्र हितग्राहियों के आधार नंबर दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से बड़ी संख्या ऐसे हितग्राहियों की है, जिनकी ई-केवाईसी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के माध्यम से पहले ही पूर्ण मानी जा चुकी है। सरकार ने इन लाभार्थियों को सीधे योजना में शामिल करते हुए उन्हें आगामी किस्तों के भुगतान के लिए पात्र कर दिया है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अब राज्य के सभी जिलों में मिलाकर केवल 4 लाख 18 हजार 631 हितग्राहियों का ई-केवाईसी शेष रह गया है। ये लाभार्थी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में निवासरत हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि,अगली किस्त जारी होने से पहले इन सभी बाकी बचे हितग्राहियों का ई-केवाईसी पूरा कर लिया जाएगा, ताकि किसी को भी भुगतान में देरी न झेलनी पड़े।
सरकार ने ई-केवाईसी प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए 5 नवंबर 2025 से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों में कॉमन सर्विस सेंटर (VLE) के माध्यम से यह सेवा शुरू कर दी है। हितग्राहियों को ई-केवाईसी के लिए केवल अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। बाकी प्रक्रिया व्हीएलई द्वारा तुरंत पूरी कर दी जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि, ई-केवाईसी पूरा होने से योजना की पारदर्शिता और भुगतान प्रक्रिया दोनों को मजबूती मिलेगी। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि, सभी पात्र महिलाओं को समय पर आर्थिक सहायता मिल सके और कोई भी तकनीकी कारणों से लाभ से वंचित न रहे।
महतारी वंदन योजना को राज्य सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में से एक माना जाता है। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है, जिसके चलते लाखों परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि, जल्द से जल्द सौ फीसदी ई-केवाईसी पूर्ण कर भुगतान प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू रूप से आगे बढ़ाई जाए।
प्रदेशभर में प्रशासनिक टीमें, व्हीएलई और स्थानीय निकाय मिलकर ई-केवाईसी अभियान को मिशन मोड में चला रहे हैं, ताकि आने वाली किस्त समय पर लाभार्थियों तक पहुंच सके।
