Share this
NV News: Bilaspur। लोकसभा चुनाव के दौरान एक अलग ही परिदृश्य इस बार नजर आएगा। महिलाओं के साथ युवा कर्मचारी पोलिंग बूथों की कमान संभाले नजर आएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार युवा कर्मचारियों के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच पोलिंग बूथों का गठन किया जाएगा। इन पांच बूथों में पीठासीन अधिकारी से लेकर बूथ सहायक सभी युवा ही नजर आएंगे।
युवाओं की टीम अपने अंदाज में बूथों को संभालेगी और शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इस बार 16 विशेष मतदान केन्द्र होंगे। इनमें महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित 10 संगवारी मतदान केन्द्र (पिंक बूथ), पांच युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित बूथ और एक दिव्यांग मतदान केन्द्र शामिल हैं। सभी मतदान केन्द्रों में जरूरी आवश्यक व्यवस्था बनाकर जल्द रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंपी जाएगी। इसी आधार पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मतदान केंद्र की दीवारों पर लिखनी होगी स्पष्ट जानकारी
मतदान केंद्रों की दीवारों पर सुस्पष्ट अक्षरों में मतदान संबंधी बुनियादी जानकारी लिखनी होगी ताकि मतदाता को अपना केन्द्र पहचानने में दिक्कत न हो। मतदान कराने वाले कर्मचारियों का चयन भी रैंडमाइजेशन के जरिए मंगलवार को किया जाएगा। इसके बाद आठ से 10 अप्रैल तक विधानसभावार प्रथम प्रशिक्षण भी स्थानीय स्तर पर दिया जाएगा।