Share this
NV NEWS: CHHATTISGARH। छत्तीसगढ़ में विधानसभा ही नहीं लोकसभा में भी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का रिकार्ड बना है। शहरी क्षेत्रों में भी मतदान प्रतिशत बढ़ा है, अपेक्षानुरुप सफलता नहीं मिल पा रही है।
निर्वाचन कार्यालय ने शहरी क्षेत्रों में अब 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में से पांच लोकसभा सीटों में 10 वर्षों से 70 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया जा रहा है। इनमें सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, महासमुंद शामिल हैं। राजनांदगांव शामिल हैं। 11 लोकसभा सीटों में से 90 विधानसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण क्षेत्र हैं।
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए प्रदेश में कुल 24,229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 3,320 मतदान केंद्र पूरी तरह महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित होगा। महिला दल में सभी चार सदस्य महिलाएं रहेंगी। इसी प्रकार 90 दिव्यांग तथा 387 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां सिर्फ युवा मतदान कर्मी ही कार्य करेंगे। इसी प्रकार प्रदेश में 450 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। राज्य में कुल 13,500 महिला मतदान कर्मी हैं।
रायपुर, दुर्ग, बस्तर व कांकेर में 70 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती होगी। चारों लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं ने बेहतर वोट किया, लेकिन शहरी क्षेत्रों में एक बार फिर निराशा हाथ लगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार कवायद की जा रही है।