CG Lok Sabha Chunav Voting: बस्तर में पोलिंग बूथों पर लगी लंबी कतार, 11बजे तक हो चुकी थी 28.12 प्रतिशत मतदान..NV न्यूज

Share this

NV News CG Lok Sabha Chunav Voting: छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्‍तर सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यहां नक्‍सल प्रभावित कुछ मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी, जबकि बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान शाम पांच बजे समाप्‍त होगा। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप, कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा समेत 11 अभ्यर्थी मैदान में हैं।

CG Lok Sabha Chunav Voting :इनमें तीन मान्यता प्राप्त दल, छह रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी और दो निर्दलीय शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस बार सीधी टक्‍कर भाजपा और कांग्रेस के उम्‍मीदवारों की बीच होगी। पिछले लोकसभा चुनाव में बस्‍तर सीट पर कांग्रेस के दीपक बैज ने जीती थी। वोटिंग के बाद प्रत्‍याशि‍यों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा, जिसके बाद चार जून को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा।

 

Bastar Lok Sabha Voting 2024: सात समंदर पार से जगदलपुर वोट डालने पहुंचा युवा

Bastar Lok Sabha Voting 2024: छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर वोटरों में जबरदस्‍त उत्‍साह है। इसका अंदाजा बस बात से लगाया जा सकता है कि अपने वोट का मूल्‍य समझते हुए एक मतदाता मतदान के लिए कनाडा से बस्‍तर पहुंचा। इतना ही नहीं मतदाता ने मतदान के बाद पोलिंग बूथ पर बस्‍तरिया अंदाज में फोटो खिचाई।

Bastar Voting Lok Sabha Chunav: बस्‍तर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान

Bastar Voting Lok Sabha Chunav: बस्‍तर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 28.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। सर्वाधिक 38.78 प्रतिशत मतदान बस्‍तर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जबकि सबसे कम 15.42 प्रतिशत मतदान कोंटा विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। वहीं जगदलपुर में 29.40 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 27.05 प्रतिशत, नारायणपुर में 27.80 प्रतिशत, कोंडागांव में 35.51 प्रतिशत, चित्रकोट में 35.81 प्रतिशत, बीजापुर में 17.11 प्रतिशत हुआ है।

CG Lok Sabha Chunav 2024 उपमुख्‍यमंत्री विजय शर्मा की वोटरों से अपील

बस्‍तर सीट पर हो रहे मतदान को लेकर छत्‍तीसगढ़ के उपमुख्‍यमंत्री विजय शर्मा ने मतदाताओं से अपील की।

Bastar Voting Lok Sabha Chunav: दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने कासोली में किया मतदान

Bastar Voting Lok Sabha Chunav: बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले में विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी ने बूथ क्रमांक 47 मझार पारा कासोली पहुंच कर सहपरिवार मतदान किया। दंतेवाड़ा के विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि सभी मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के पर्व में अधिक से अधिक मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।

Bastar Voting Lok Sabha Chunav: दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने कासोली में किया मतदान

Bastar Voting Lok Sabha Chunav: बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले में विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी ने बूथ क्रमांक 47 मझार पारा कासोली पहुंच कर सहपरिवार मतदान किया। दंतेवाड़ा के विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि सभी मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के पर्व में अधिक से अधिक मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।

 

Lok Sabha Chunav 2024 IG बस्तर पी सुंदरराज ने कही ये बात

IG बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। सभी लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। चुनाव को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Share this