CG liquor scam: सौम्या चौरसिया की जमानत पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब के लिए दिया समय

Share this

बिलासपुर। CG liquor scam, छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की गईं। राज्य शासन ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए सिंगल बेंच ने सरकार को कल तक का समय दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।

ED की गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में दी चुनौती

Saumya Chaurasia bail plea, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दूसरी बार गिरफ्तार की गई सौम्या चौरसिया फिलहाल जेल में बंद हैं। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से ED की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुनवाई के दौरान ACB और EOW के प्रोडक्शन वारंट को लेकर भी दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपने-अपने तर्क रखे।

EOW के प्रोडक्शन वारंट पर 8 जनवरी को सुनवाई

Saumya Chaurasia bail plea, EOW द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट के मामले में अब 8 जनवरी को सुनवाई होगी। वहीं, शराब घोटाले से जुड़े मामलों में 13 जनवरी से स्पेशल कोर्ट में ट्रायल शुरू होने जा रहा है। ED इस पूरे मामले की जांच कर रही है और ACB में FIR दर्ज कराई गई है।

3200 करोड़ से अधिक के घोटाले का आरोप

Saumya Chaurasia bail plea, ED के अनुसार, तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के तत्कालीन एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए 3200 करोड़ रुपये से अधिक का शराब घोटाला अंजाम दिया गया। इस मामले में राजनेताओं, अधिकारियों और कारोबारियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है।

आबकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर अटकलें तेज

Saumya Chaurasia bail plea, सौम्या चौरसिया की दूसरी गिरफ्तारी के बाद ब्यूरोक्रेसी और प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर चल रहे आबकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ED ने इन्हें भी अपनी अंतिम चार्जशीट में आरोपी बनाया है और समन जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

ED ने 382 करोड़ से अधिक की संपत्ति की अटैच

Saumya Chaurasia bail plea, स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट पेश करने से पहले ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाटिया वाइन, छत्तीसगढ़ डिस्टलरी, वेलकम डिस्टलरी सहित कई कंपनियों और आबकारी अधिकारियों की संपत्ति अटैच की है।

शराब कंपनियों की 68 करोड़ रुपये की संपत्ति

Saumya Chaurasia bail plea, 31 आबकारी अधिकारियों की 38 करोड़ रुपये की संपत्ति

अब तक कुल 382 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति ED द्वारा अटैच की जा चुकी है।

कई कंपनियों को बनाया गया आरोपी

Saumya Chaurasia bail plea, ED ने इस मामले में छत्तीसगढ़ डिस्टलरी, भाटिया वाइन मर्चेंट, वेलकम डिस्टलरी, अदीप एग्रोटेक, पीटरसन बायो रिफाइनरी, ढिल्लन सिटी मॉल सहित कुल 15 कंपनियों को आरोपी बनाया है।

ED के अनुसार सौम्या थीं शराब सिंडिकेट की सक्रिय सदस्य

Saumya Chaurasia bail plea, ED की जांच में सामने आया है कि सौम्या चौरसिया को करीब 115.5 करोड़ रुपये की अवैध कमाई (POC) मिली थी। डिजिटल सबूतों, व्हाट्सएप चैट और गवाहों के बयानों से यह पुष्टि होती है कि वह शराब सिंडिकेट की सक्रिय सदस्य थीं और अनिल टुटेजा व चैतन्य बघेल के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रही थीं।

पहले भी कई बड़े नाम हो चुके हैं गिरफ्तार

Saumya Chaurasia bail plea, इस मामले में ED पहले ही अनिल टुटेजा, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लो, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, कवासी लखमा और चैतन्य बघेल सहित कई बड़े नामों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

Share this