CG LIC Fraud: LIC घोटाला उजागर, मां -बेटे ने की 45 लाख की ठगी…NV News
Share this
रायपुर/(CG LIC Fraud): रायपुर में बीमा के नाम पर चल रहे बड़े वित्तीय फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मां- बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वर्षों से निवेशकों का भरोसा जीतकर उनसे लाखों रुपये हड़प रहा था। मामला तब खुला जब न्यू शांति नगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर जतिन चौधरी ने अपनी बीमा पॉलिसियों की जानकारी लेने के लिए एलआईसी (LIC) कार्यालय से संपर्क किया।
जतिन चौधरी ने पुलिस को बताया कि, वे वर्ष 2013 से सरनजीत कौर के माध्यम से एलआईसी की पॉलिसियां लेते रहे। सरनजीत और उनके बेटे बलवीर सिंह सैन्स पर भरोसा करते हुए उन्होंने स्वयं सहित परिवार के नाम पर कुल 13 पॉलिसियां खरीदीं। हर साल की प्रीमियम किस्त वे या तो नकद में या फिर ऑनलाइन बलवीर सिंह के खाते में जमा करते थे। 2022 में उन्होंने एक पॉलिसी पर लोन भी लिया, जिसकी 2.81 लाख रुपये की राशि भी एजेंट के ही खाते में भेजी गई।
बलवीर सिंह हर भुगतान पर उन्हें जमा की रसीदें जारी करता था, जो देखने में पूरी तरह असली लगती थीं। लेकिन 2024 में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय जब जतिन ने ये रसीदें पंडरी स्थित एलआईसी शाखा में सत्यापन के लिए दिखाईं, तो हैरान रह गए। अधिकारियों ने बताया कि, किसी भी पॉलिसी में एक भी बार प्रीमियम जमा नहीं किया गया। इसके साथ ही उन्होंने सभी रसीदों को फर्जी करार देते हुए तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।
जांच में सामने आया कि, बलवीर सिंह और सरनजीत कौर ने मिलकर षड्यंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और 12 वर्षों तक जतिन चौधरी को गुमराह करते रहे। न केवल प्रीमियम की रकम, बल्कि पॉलिसी लोन और अन्य शुल्कों के नाम पर भी पैसे ऐंठे गए।
पुलिस ने जब मामले को आगे बढ़ाया तो पता चला कि,यह सिर्फ एक ग्राहक के साथ हुई ठगी नहीं थी। आरोपित लोगों को “डबल मुनाफा” देने का झांसा देकर भी निवेश के नाम पर पैसे जुटाते रहे थे। दो और लोगों के साथ इसी पैटर्न पर ठगी की गई। कुल मिलाकर तीन पीड़ितों से 45,53,780 रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलवीर सिंह सैन्स और देवेंद्र सेन को गिरफ्तार कर लिया है। मां–बेटे के इस गिरोह की पूरी गतिविधियों की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि, और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं।
