CG Land scam: जमीन के नाम पर ठगी,फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…NV News 

Share this

बस्तर/(CG Land scam): जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। आरोपी की पहचान बोरपदर निवासी बैधनाथ ठाकुर के रूप में हुई है।

दरअसल,हरिनंदन सिंह, निवासी वार्ड लालबाग,जगदलपुर ने 18 अगस्त को थाना बस्तर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी मुलाकात बैधनाथ ठाकुर से हुई, जिसने उसे भरोसा दिलाया कि बयागुड़ा टोल नाका के पास तीन एकड़ नजूल जमीन उपलब्ध है। आरोपी ने यह भी कहा कि यह जमीन बयागुड़ा निवासी दिलीप सावरा की है और वह इसे आसानी से दिलवा सकता है।

भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने जमीन का फर्जी कागजात दिखाया और जल्द ही सौदा पक्का करने का दबाव बनाया। हरिनंदन ने जमीन के एवज में आरोपी को 10 लाख रुपये दे दिए। लेकिन पैसे लेने के बाद आरोपी न तो जमीन दिला पाया और न ही पैसे लौटाए। जब हरिनंदन ने कई बार पैसे वापस मांगे, तो आरोपी टालमटोल करता रहा और फिर फरार हो गया।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी हैं।और आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी। आखिरकार बस्तर थाना टीम को सफलता मिली और आरोपी बैधनाथ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है, जिसमें दिलीप सावरा का नाम भी सामने आया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसने इसी तरह अन्य लोगों को भी शिकार बनाया है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जमीन या प्रॉपर्टी से जुड़े सौदों में बिना जांच-पड़ताल के किसी पर भरोसा न करें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

यह गिरफ्तारी बस्तर पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि आरोपी लंबे समय से फरार था और इलाके में कई लोगों को इसी तरह ठगने की कोशिश कर रहा था।

Share this