“CG Job Updates”: फाइलों में फंसी भर्ती, बेरोजगारों की बढ़ी मुश्किलें…NV News 

Share this

NV News: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं की उम्मीदें फाइलों में उलझकर अटकी हुई हैं। विभिन्न विभागों में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षाएं लंबे समय से लंबित हैं। कहीं प्रस्ताव वित्त विभाग में रुके हैं, तो कहीं परीक्षा एजेंसियों में,छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) और व्यापमं के पास फाइलें अटकी पड़ी हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित शिक्षा विभाग है, जहां हजारों पद खाली हैं।

शिक्षक भर्ती पर ब्रेक, छात्रों की पढ़ाई पर असर:

सीएम विष्णु देव साय ने हाल ही में 5 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। लेकिन, यह प्रक्रिया अभी विभागीय फाइलों से बाहर नहीं निकल पाई है। स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी के चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी रफ्तार धीमी:

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल एजुकेटर की भर्ती की तैयारी की है। 848 पदों की मंजूरी मिली है, मगर शुरुआती चरण में सिर्फ 100 पदों पर भर्ती होगी। ये पद कोंडागांव, महासमुंद, जशपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़ और कबीरधाम सहित कई जिलों में प्रस्तावित हैं।

अन्य विभागों में भी भर्ती अटकी:

महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपरवाइजर के 100 से अधिक पदों के लिए प्रस्ताव भेजा है। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।जेल विभाग में 100 प्रहरियों की भर्ती को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन भर्ती नियमों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। इस बार लिखित परीक्षा आसान और शारीरिक परीक्षण कठिन करने पर विचार किया जा रहा है।

जल संसाधन विभाग में अमीन के 50 पदों की भर्ती भी अधर में लटकी है। विभाग अभी यह तय नहीं कर पाया है कि परीक्षा की जिम्मेदारी व्यापमं को दी जाए या पीएससी(PSC) को।

उच्च शिक्षा विभाग में 2400 से अधिक पद रिक्त:

उच्च शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को बड़े पैमाने पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा है। इसमें 2160 असिस्टेंट प्रोफेसर, 130 ग्रंथपाल और 130 खेल अधिकारी के पद शामिल हैं। विश्वविद्यालयों में भी 2000 से ज्यादा पद खाली हैं।

राजकीय विश्वविद्यालयों में खाली पद (मुख्य आंकड़े):

• पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर –841 पद

• हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग –175 पद

• अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर-192 पद

• संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा –196 पद

• शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर –395 पद

• इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ –227 पद

• स्वास्थ्य विभाग में 1000 से अधिक भर्ती अटकी

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रस्तावित 1080 पदों में से 650 को मंजूरी मिल चुकी है, जबकि 1067 पदों पर शासन स्तर पर विचार चल रहा है। इनमें चिकित्सा विशेषज्ञ, अधिकारी, दंत चिकित्सक और वैज्ञानिक शामिल हैं।

क्यों हो रही देरी?:

सूत्रों के मुताबिक, कई प्रस्ताव वित्त विभाग में अटके हैं, जबकि कुछ भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने के लिए एजेंसियों के शेड्यूल का इंतजार कर रही हैं। इस देरी से युवाओं में रोष बढ़ रहा है।

सरकार का दावा,“हम फाइल नहीं रोकते”:

वित्त विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि उनके स्तर पर कोई फाइल नहीं रोकी गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव मुकेश कुमार बंसल का ने कहा कि,शिक्षक भर्ती की जानकारी शिक्षा विभाग से ली जा सकती है, क्योंकि मुख्यमंत्री घोषणाओं से जुड़ी भर्तियां वहां लंबित हैं।

छत्तीसगढ़ में हजारों सरकारी पद लंबे समय से खाली हैं। भर्ती प्रक्रिया में लगातार हो रही देरी से बेरोजगार युवाओं में नाराजगी है। सवाल यह है कि इन फाइलों को हरी झंडी कब मिलेगी, ताकि नौकरी का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं को राहत मिल सके।

Share this