“CG Industry Hub”:CM साय का जापान दौरा, JETRO और CG के बीच समझौता…NV News

Share this
NV News: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जापान दौरे ने छत्तीसगढ़ को औद्योगिक निवेश, नवाचार और प्रौद्योगिकी सहयोग के नए अवसरों को करीब ला दिया है। शनिवार को टोक्यो में मुख्यमंत्री ने जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेट्रो) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें दोनों पक्षों के बीच निवेश और औद्योगिक सहयोग की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई।
आइटी (IT) से लेकर एयरोस्पेस तक निवेश की संभावना:
बैठक में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ को निवेशकों के लिए एक उभरते गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि राज्य में आइटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा (IT,Textiles,Aerospace,Automobile Electronic & Clean Energy) जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। सीएम साय ने जेट्रो प्रतिनिधियों- नाकाजो काज़ुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू –को छत्तीसगढ़ आने और इन क्षेत्रों में निवेश के अवसर तलाशने का आमंत्रण दिया।
साय ने राज्य की निवेशक-अनुकूल नीतियों, उद्योगों के लिए की गई हालिया सुधार पहल और स्टार्टअप इकोसिस्टम के सशक्तीकरण पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शी नीतियों और मजबूत औद्योगिक आधारभूत संरचना के जरिए वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर रही है।
जापान-छत्तीसगढ़ आर्थिक साझेदारी की नई दिशा:
सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़, भारत के हृदय स्थल में स्थित होने के कारण रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और यह तेजी से औद्योगिक विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जेट्रो के साथ हुई चर्चा से दोनों पक्षों के बीच आर्थिक सहयोग, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और नवाचार के नए रास्ते खुलेंगे। साय ने विश्वास जताया कि इस दौरे से प्रदेश में बड़े निवेश आएंगे, जिससे रोजगार सृजन को गति मिलेगी और राज्य को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर सशक्त पहचान मिलेगी।
स्पेस क्लस्टर (Space Cluster) के लिए प्रेरणा:
जापान प्रवास के दौरान सीएम साय ने ‘डीप स्पेश–टू द मून एंड बियॉन्ड’ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान और नवाचारों की यह झलक छत्तीसगढ़ में विकसित किए जा रहे स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (Space Manufacturing Cluster) के लिए नई प्रेरणा है। यह क्लस्टर भारत सरकार के सहयोग से राजनांदगांव जिले में स्थापित किया जा रहा है, जो राज्य के उद्योगिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव लाएगा।
प्रवासी भारतीयों से संवाद:
मुख्यमंत्री ने जापान में बसे भारतीय समुदाय से भी भेंट की। उन्होंने उन्हें राज्य में निवेश को बढ़ावा देने वाली नीतियों, रोजगार सृजन पर केंद्रित प्रयासों और हालिया सुधारों की जानकारी दी। प्रवासी भारतीयों ने आश्वासन दिया कि वे जापानी निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और दोनों देशों के बीच औद्योगिक संबंध मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
छत्तीसगढ़ क्यों है निवेशकों की पहली पसंद?:
• पारदर्शी और उद्योग-अनुकूल नीतियां।
• मजबूत आधारभूत संरचना।
• तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था।
• स्टार्टअप्स और नई पीढ़ी के उद्योगों को प्रोत्साहन।
सीएम साय का यह दौरा केवल निवेश के लिए आमंत्रण नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उम्मीद है कि इस पहल से आने वाले समय में छत्तीसगढ़ जापान सहित दुनिया भर के निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनेगा।