CG Industries Policy: ग्रीन स्टील का नया हब, निवेशकों को सीएम साय का न्योता…NV News

Share this
NV News: छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास की नयी नीति तेज़ हो रही हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट-2025 में देशभर के स्टील उद्यमियों को राज्य में उत्पादन यूनिट लगाने का खुला न्योता दिया। यह समिट कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII) द्वारा आयोजित की गई, जिसमें पावर सेक्टर और खनन क्षेत्र से जुड़े कई बड़े औद्योगिक संस्थानों ने हिस्सा लिया।
सीएम साय ने कहा निवेशकों को सब्सिडी, टैक्स की छूट (CM Sai investors will get subsidy and tax exemption) :
छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में स्टील सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है। खासकर ग्रीन स्टील के उत्पादन को लेकर सरकार ने विशेष अनुदान का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि ग्रीन स्टील उत्पादन करने वाली यूनिट्स को सब्सिडी, टैक्स छूट और आवश्यक बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
स्टील हब बनाने का लक्ष्य पूरा करने में छ.ग की भूमिका (Role of Chhattisgarh in steel production):
छत्तीसगढ़ में पहले से ही मजबूत इंस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर (Indistrial Infrastructure) सस्ता और सुलभ बिजली संसाधन, खनिजों की प्रचुरता और कुशल श्रमिकों की उपलब्धता है। ऐसे में राज्य स्टील उद्योग के लिए आदर्श स्थान बनता जा रहा है। सीएम साय ने कहा कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में देश को स्टील हब बनाने का लक्ष्य रखा गया है और छत्तीसगढ़ इस दिशा में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
बता दें,समिट में ग्रीन स्टील की तकनीक (Technology), टिकाऊ उत्पादन और पर्यावरण (Environmentally) को अनुकूल प्रक्रियाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर विचार किया और सरकार से आवश्यक समर्थन की मांग रखी। राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया कि हर संभावित निवेशक को न केवल सहयोग मिलेगा, बल्कि उनके व्यवसाय के लिए अनुकूल माहौल भी उपलब्ध कराया जाएगा।
स्टील हब से मिलेगा युवाओं को रोजगार का अवसर (Steel hub will provide employment opportunities to youth):
सीएम साय ने यह भी कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर देने की दिशा में कार्य कर रही है। ग्रीन स्टील यूनिट्स से न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी यह राज्य के लिए लाभकारी होगा।
इस समिट से छत्तीसगढ़ केवल पारंपरिक उद्योगों तक सीमित नहीं रहेंगी,बल्कि ग्रीन टेक्नोलॉजी और स्थायी विकास की दिशा में भी अग्रसर होगी। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ ग्रीन स्टील का प्रमुख उत्पादन केंद्र बन सकता है।