CG Illicit Liquor Raid: चिचोली ढाबे से भारी मात्रा में शराब जब्त…NV News

Share this

तिल्दा (रायपुर)/(CG Illicit Liquor Raid): जिले में आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार देर रात तिल्दा ब्लॉक के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिचोली स्थित शान-ए-पंजाब ढाबा पर बड़ी कार्रवाई की। पुख्ता जानकारी के आधार पर की गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध देशी और विदेशी शराब जब्त की गई है। इस मामले में ढाबा संचालक अमरपाल सिंह चावला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी अनुसार, आबकारी विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि शान-ए-पंजाब ढाबे में गुपचुप तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है। विभाग ने सोमवार को गुप्त रूप से निगरानी बढ़ाई और सूचना की पुष्टि होते ही टीम मौके पर पहुंची। ढाबे की तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांड की देशी और विदेशी शराब की सैकड़ों बोतलें बरामद की गईं। शराब को बिना वैध लाइसेंस के रखा गया था और कथित रूप से ग्राहकों को खुलेआम परोसा भी जा रहा था।

बता दें,छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने शराब की पूरी खेप को जब्त कर लिया। अनुमान है कि जब्त की गई शराब की कीमत लाखों रुपये में है। विभाग ने मौके से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। साथ ही ढाबा मालिक अमरपाल सिंह चावला से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अवैध शराब की आपूर्ति कहां से की जा रही थी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ढाबा क्षेत्र में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियाँ देखी जा रही थीं। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन ठोस कार्रवाई अब जाकर हुई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि, इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ढाबे को सील कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Share this