CG Illegal Liquor Case: अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, आरोपी गिरफ्तार…NV News
Share this
रायपुर (तिल्दा)/(CG Illegal Liquor Case): एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा नेवरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तिल्दा क्षेत्र से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के बाद टीम ने वार्ड क्रमांक 5 में दबिश देकर एक व्यक्ति को विभिन्न ब्रांडों की शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर कड़ी निगरानी का संकेत मानी जा रही है।
जानकारी अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि,वार्ड 5 में एक व्यक्ति चोरी-छिपे अलग-अलग क्वालिटी की शराब की सप्लाई करता है। गुरुवार को मुखबिर ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति अपने घर पर बड़ी मात्रा में स्टॉक जमा कर रहा है। सूचना के आधार पर एंटी क्राइम टीम और नेवरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घर की तलाशी लेने पर वहां से देशी-विदेशी ब्रांडों की बोतलें, क्वार्टर और अन्य पैकिंग बरामद की गईं, जिनकी बाजार कीमत हजारों में बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के पास शराब बेचने का कोई वैध लाइसेंस नहीं है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने माना कि, वह अवैध रूप से शराब खरीदकर स्थानीय स्तर पर ऊंचे दाम पर बेचता था। टीम ने मौके से पूरी खेप जब्त कर ली और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां पुलिस ने रिमांड की मांग की है ताकि सप्लाई चेन और अन्य संभावित सहयोगियों के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शराब का अवैध स्टॉक कहां से लाया जा रहा था और किन लोगों की इसमें मिलीभगत हो सकती है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वह अवैध गतिविधियों की जानकारी देने में सहयोग करें ताकि क्षेत्र में ऐसे कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
