CG Hospital Case: इलाज में चूक या हादसा? युवक की मौत से भड़के परिजन…NV News

Share this

दुर्ग/(CG Hospital Case): जिले के जिला अस्पताल में बुधवार दोपहर हंगामा खड़ा हो गया जब 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मामला चूहा मारने की दवा खाने से जुड़ा बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार,मृतक की पहचान प्रभाष सूर्या (23) के रूप में हुई है। परिजनों ने कहा कि,प्रभाष ने मंगलवार दोपहर चूहा मारने की दवाई खा ली, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि देर रात तक डॉक्टरों ने इलाज किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रभाष की हालत स्थिर है।

बुधवार सुबह जब परिजनों ने युवक को देखा तो उसकी स्थिति गंभीर लग रही थी। उन्होंने कई बार डॉक्टरों को बुलाया, लेकिन समय पर कोई नहीं आया। दोपहर करीब 12 बजे प्रभाष ने अंतिम सांस ली। युवक की मौत होते ही परिजन भड़क गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे।

परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर डॉक्टर पहुंच जाते और उचित इलाज करते, तो प्रभाष की जान बच सकती थी। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर रातभर गायब रहे और नर्सिंग स्टाफ ने केवल सामान्य दवाएं देकर उन्हें बहलाया।

हंगामे की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।

इस बीच, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक को समय पर इलाज दिया गया और डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे थे। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि मामले की आंतरिक जांच करवाई जाएगी।

फिलहाल, पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, वहीं स्थानीय लोगों में भी गुस्सा देखा जा रहा है।

मृतक प्रभाष सूर्या के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं। यह घटना एक बार फिर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर रही है।

Share this