CG High-voltage drama: पत्नी ने सड़क पर पकड़ी पति की करतूत, हुआ हंगामा…NV News 

Share this

रायपुर/(CG High-voltage drama): राजधानी रायपुर में शनिवार रात मौदहापारा इलाके में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। अंबेडकर चौक पर पति को किसी और महिला के साथ देखकर पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते सड़क पर हंगामा, बहस और फिर मारपीट की नौबत आ गई। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी अनुसार,मौदहापारा निवासी फिजा रजा ने अपने पति को किसी दूसरी महिला के साथ कार में देखा। शक होने पर फिजा ने अपने परिजनों को बताया और सबने मिलकर कार का पीछा किया। अंबेडकर चौक के पास कार को रोका गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ा कि राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौदहापारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस के अनुसार, पत्नी ने पति पर धोखा देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है, वहीं पति पक्ष का कहना है कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और पहले पत्नी के परिजनों ने ही हमला किया।

पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान दोनों ओर से मारपीट की शिकायत आई है। फिजा रजा की रिपोर्ट पर उसके पति और साथ में मौजूद महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं पति की ओर से भी पलट शिकायत दी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट और सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

मौदहापारा इलाके में यह घटना देर रात तक चर्चा का विषय बनी रही। कई लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिनमें पति-पत्नी और उनके परिजनों के बीच सड़क पर तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की नजर आ रही है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि झगड़ा किसने शुरू किया और कौन दोषी है।

Share this