CG High Court: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पटवारी पदोन्नति परीक्षा रद्द
Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग से जुड़ी पटवारी से राजस्व निरीक्षक पदोन्नति प्रक्रिया पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने पदोन्नति के लिए आयोजित परीक्षा को निरस्त कर दिया है, जिसके चलते 216 पटवारियों को मिली पदोन्नति स्वतः समाप्त हो गई है।
यह फैसला हाईकोर्ट की एकलपीठ, न्यायमूर्ति जस्टिस एन.के. व्यास ने पदोन्नति परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुनाया। न्यायालय ने स्पष्ट कहा कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष नहीं थी तथा परीक्षा प्रणाली दूषित पाई गई।
भाई-भतीजावाद और पक्षपात के संकेत
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि उपलब्ध रिकॉर्ड और प्रस्तुत तथ्यों से यह संकेत मिलता है कि चयन प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद, कदाचार और पक्षपात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। परीक्षा समान अवसर के सिद्धांत पर आधारित नहीं थी और न ही प्रशासनिक पदोन्नति के तय मानकों पर खरी उतरती है।
कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि राजस्व निरीक्षक एक जिम्मेदारीपूर्ण और प्रोफेशनल पद है, जहां चयन प्रक्रिया में योग्यता और पारदर्शिता सर्वोपरि होनी चाहिए।
प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) पर भेजने से इनकार
न्यायालय ने साफ कहा कि जब पदोन्नति परीक्षा ही निष्पक्ष नहीं पाई गई, तो चयनित अभ्यर्थियों को राजस्व निरीक्षक पद के लिए प्रशिक्षण पर भेजने का कोई औचित्य नहीं है। इसी आधार पर संबंधित सभी आदेशों को रद्द कर दिया गया।
नई परीक्षा कराने की छूट
हालांकि, हाईकोर्ट ने राज्य शासन को यह स्वतंत्रता दी है कि वह पटवारी से राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए नई परीक्षा आयोजित कर सकता है। लेकिन यह परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप होनी चाहिए।
कोर्ट ने भविष्य में चयन प्रक्रियाओं की पवित्रता बनाए रखने और किसी भी प्रकार के अनुचित लाभ को रोकने के निर्देश भी दिए।
प्रशासनिक हलकों में हलचल
हाईकोर्ट के इस फैसले से राजस्व विभाग और प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है। 216 पदोन्नत कर्मचारियों की स्थिति अब अनिश्चित हो गई है, वहीं लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे अन्य पटवारियों में नई परीक्षा को लेकर उम्मीद जगी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला अन्य विभागों की पदोन्नति प्रक्रियाओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण नजीर साबित हो सकता है।
