CG Gold Smuggling: RPF की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन में 3 करोड़ का सोना जब्त, कस्टम एक्ट में केस दर्ज…NV News

Share this

CG Gold Smuggling: धनतेरस से ठीक पहले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने सोना-चांदी की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नागपुर मंडल की आरपीएफ टास्क टीम ने बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12855) में चेकिंग के दौरान एक यात्री से 3.37 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए। आरोपी के पास से किसी भी प्रकार का बिल या वैध दस्तावेज नहीं मिला, जिसके बाद राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

आमगांव-गोंदिया के बीच हुई कार्रवाई:

दरअसल,आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिलासपुर-ईतवारी ट्रेन में एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में सोना लेकर यात्रा कर रहा है। इसके बाद आमगांव और गोंदिया के बीच जब टीम ने स्लीपर कोच एस-06 में चेकिंग की, तो एक यात्री संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जांच में उसकी पहचान नरेश पंजवानी (55 वर्ष), निवासी गोंदिया, के रूप में हुई। जब टीम ने उसके पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें सोने और चांदी के आभूषण भरे हुए मिले।

2.68 किलो सोना और 7.44 किलो चांदी बरामद:

टीम ने बरामद सामान का वजन और मूल्यांकन किया तो कुल 2 किलो 683 ग्राम सोना मिला जिसकी कीमत लगभग 3.27 करोड़ रुपये आंकी गई। वहीं 7 किलो 440 ग्राम चांदी की कीमत करीब 10.44 लाख रुपये बताई गई। इस तरह जब्त की गई कीमती धातुओं की कुल कीमत करीब 3.37 करोड़ रुपये है।

दस्तावेज नहीं दिखा सका आरोपी:

पूछताछ में आरोपी नरेश पंजवानी कोई वैध दस्तावेज या खरीद बिल पेश नहीं कर सका। उसने सिर्फ इतना कहा कि वह ज्वेलरी का काम करता है, लेकिन वह किसी पुख्ता प्रमाण से यह साबित नहीं कर पाया। आरपीएफ ने आरोपी को तत्‍काल हिरासत में लेकर नागपुर स्थित राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के हवाले कर दिया।

कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज:

डीआरआई टीम ने जब्त किए गए सोने और चांदी को कब्जे में लेकर कस्टम एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि यह सोना किसी संगठित तस्करी गिरोह से जुड़ा है या घरेलू स्तर पर टैक्स चोरी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।

त्योहार से पहले सख्ती:

धनतेरस और दीपावली के मौके पर सोने-चांदी की मांग बढ़ने के कारण अक्सर अवैध परिवहन और तस्करी के मामले सामने आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से चेकिंग बढ़ा दी है। आरपीएफ का कहना है कि त्योहारों के मौसम में ट्रेनों और स्टेशनों पर निगरानी और भी कड़ी कर दी गई है,ताकि किसी भी तरह की तस्करी को रोका जा सके।

नागपुर मंडल आरपीएफ की सराहना:

इस बड़ी कार्रवाई के बाद आरपीएफ नागपुर मंडल की टीम की सराहना की जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि यह सतर्कता का परिणाम है कि,धनतेरस से ठीक पहले करोड़ों रुपये की तस्करी को रोक लिया गया, जिससे राजस्व को नुकसान से बचाया जा सका।

बिलासपुर-ईतवारी एक्सप्रेस में आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान गोंदिया निवासी एक व्यक्ति से 3.37 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए। आरोपी के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। डीआरआई ने कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this