CG Ganja Smuggling: पुलिस का शिकंजा, 10 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार…NV News 

Share this

तिल्दा, रायपुर(CG Ganja Smuggling): एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को गांजा तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने तिल्दा के कोहका आईटीआई रोड पर धान फड़ के सामने घेराबंदी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 10.629 किलोग्राम अवैध गांजा और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

दरअसल,आरोपियों पर लंबे समय से नज़र रखी जा रही थी। सूचना मिली थी कि,कुछ युवक गांजा लेकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने की फिराक में हैं। इसी आधार पर एंटी क्राइम यूनिट और नेवरा पुलिस ने संयुक्त रूप से जाल बिछाया। जैसे ही संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे, पुलिस टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से गांजे के कई पैकेट मिले, जिनका वजन 10 किलो 629 ग्राम निकला।

बता दें,गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये लोग ओडिशा से सस्ता गांजा खरीदकर रायपुर और आसपास के इलाकों में बेचने का काम करते थे। पुलिस अब सप्लाई चेन और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाने में लगी है।

मामले में एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि,रायपुर जिले में नशे के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई से गांजा तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है और स्थानीय नेटवर्क के कई लिंक उजागर होने की संभावना है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत नज़दीकी थाने को दें ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।

Share this

You may have missed