CG EOW ABC Action: सोने की दुकान पर EOW की सर्जिकल स्ट्राइक! करोड़ों की संपत्ति जब्त…NV News

Share this
राजनांदगांव/(CG EOW ABC Action): दीपावली से पहले प्रदेशभर में चल रही सख्त कार्रवाई के बीच राजनांदगांव में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने शहर के चर्चित सर्राफा व्यापारी जसराज बैद के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इस कार्रवाई से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है।
जानकारी अनुसार, ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने नंदई चौक स्थित मकान और गुडाखु लाइन में स्थित मोहनी ज्वेलर्स दुकान पर एक साथ दबिश दी। टीम के अधिकारी चार वाहनों के काफिले के साथ सुबह करीब आठ बजे शहर पहुंचे और बिना किसी पूर्व सूचना के कार्रवाई शुरू कर दी। जैसे ही अधिकारी घर और दुकान में दाखिल हुए, आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, टीम ने व्यापारी के घर और दुकान से नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। तलाशी के दौरान अधिकारी व्यापारी की संपत्ति और वित्तीय लेन-देन से जुड़े कागजातों की भी जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि टीम को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जो व्यापारी की आय से अधिक संपत्ति से जुड़े हो सकते हैं।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ भी की। टीम ने घर में रखे अलमारियों और तिजोरियों की बारीकी से जांच की, वहीं दुकान के खातों और रजिस्टरों को भी खंगाला गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी तरह की भीड़ या विरोध की स्थिति न बने।
सूत्र बताते हैं कि यह कार्रवाई सिर्फ राजनांदगांव तक सीमित नहीं है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी सर्राफा कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है। ईओडब्ल्यू-एसीबी के अफसरों का कहना है कि कई व्यापारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और संदिग्ध लेन-देन की शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच जारी है।
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्रवाई में कितनी नकदी या कीमती सामान जब्त किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही बरामदगी का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि,जसराज बैद शहर के जाने-माने सर्राफा व्यापारी हैं और पिछले कई वर्षों से कारोबार में सक्रिय हैं। दीपावली के पहले उनके ठिकानों पर हुई यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। आसपास के व्यापारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरे सर्राफा बाजार पर असर डाल सकती है, क्योंकि त्योहारी सीजन में कारोबार चरम पर होता है।
बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान टीम ने व्यापारी के कुछ रिश्तेदारों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। जांच दल अब उनके बैंक खातों, संपत्ति के कागजात, और टैक्स रिकॉर्ड्स को भी खंगालने में जुटा है।
सूत्रों की मानें तो टीम को व्यापारी के कई संपत्ति निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनकी वैधता को लेकर अब जांच की जा रही है। यदि अनियमितता साबित होती है, तो आगे और बड़ी कार्रवाई संभव है।
ईओडब्ल्यू-एसीबी अधिकारियों ने फिलहाल पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। उनका कहना है कि तलाशी अभी जारी है और जब जांच पूरी हो जाएगी, तब आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।
राजनांदगांव में इस कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक और कारोबारी हलकों में हलचल तेज है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में अन्य सर्राफा व्यापारियों और निवेशकों पर भी शिकंजा कस सकता है।
दीपावली से ठीक पहले हुई इस छापेमारी ने साफ संकेत दे दिए हैं कि प्रदेश की जांच एजेंसियां अब बेनामी संपत्ति और अवैध लेन-देन पर कड़ा रुख अपनाने के मूड में हैं।