CG Drugs Operation: पुलिस ने 1.23 करोड़ का गांजा–नशीली दवाइयाँ एक साथ कीं नष्ट…NV News 

Share this

कबीरधाम/(CG Drugs Operation): जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों को नष्ट कर दिया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे भोरमदेव शक्कर कारखाना परिसर में यह निस्तारण प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिले के विभिन्न थानों में समय–समय पर जब्त किए गए इन अवैध सामानों को एकत्र कर सुरक्षा मानकों के अनुरूप नष्ट किया गया।

इस कार्रवाई में कुल 658 किलोग्राम गांजा और 360 अल्प्राजोलम टैबलेट शामिल थीं, जिनकी बाजार कीमत 1 करोड़ 23 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार इन नशीले पदार्थों का प्रयोग न तो न्यायालयी कार्य में बचा था और न ही किसी अन्य जांच में, इसलिए विधिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया।

निस्तारण की पूरी प्रक्रिया मजिस्ट्रेट और जिला स्तरीय समिति की निगरानी में की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, अवैध नशे के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है और यह कार्रवाई उसी श्रृंखला का हिस्सा है। मादक पदार्थों को नियंत्रित वातावरण में नष्ट किया गया ताकि पर्यावरण पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े।

जिले में नशे के अवैध व्यापार को रोकने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। हाल के महीनों में पुलिस ने कई जगह छापेमार कार्रवाई करते हुए तस्करों पर नकेल कसी है और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामान बरामद किया है। एसपी ने बताया कि,युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए पुलिस केवल कार्रवाई ही नहीं, बल्कि जागरूकता अभियानों पर भी जोर दे रही है, ताकि समाज में नशामुक्ति को बढ़ावा दिया जा सके।

कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि, जिले में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों की तस्करी, भंडारण या अवैध व्यापार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि, ऐसे तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में भी इसी तरह की कड़ी निगरानी जारी रहेगी।

इस निस्तारण प्रक्रिया ने न केवल जिले में पिछले महीनों से एकत्र अवैध नशे के जखीरे को समाप्त किया, बल्कि पुलिस की सख्ती और प्रतिबद्धता को भी एक बार फिर से साबित किया है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि, नशे के अवैध कारोबार से जुड़े किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दें, ताकि जिले को सुरक्षित और नशामुक्त बनाया जा सके।

Share this