CG Drugs Smuggling: चलते-फिरते नशे का ट्रक, दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े…NV News 

Share this

रायपुर/(CG Drug Smuggling): राजधानी रायपुर पुलिस ने नशे के जाल पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी ट्रक में बैठकर हेरोइन की डील करने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके पास से करीब 34.60 ग्राम हेरोइन, डिजिटल तौल मशीन, दो मोबाइल फोन और एक ट्रेलर वाहन जब्त किया है। जब्त हेरोइन की बाजार कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

दरअसल, यह घटना 3 नवंबर की शाम की है, जब आमानाका थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि,दो व्यक्ति ट्रक में बैठकर हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी की। थोड़ी देर की तलाशी के बाद पुलिस ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों की पहचान हरदीप कुमार और मनजीत सिंह, निवासी तरणतारण, पंजाब के रूप में हुई है।

बता दें,दोनों लंबे समय से नशे की तस्करी में शामिल हैं,और पंजाब से हेरोइन लाकर रायपुर समेत आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी पहले भी नशे के मामलों में जेल जा चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि,आरोपी अपने ट्रक को ही डीलिंग का ठिकाना बनाकर चलती-फिरती सप्लाई चेन तैयार कर चुके थे। वे अलग-अलग राज्यों में ट्रक के जरिए हेरोइन पहुंचाते और ग्राहक मिलने पर मौके पर ही डील कर देते थे। इससे उन्हें संदेह से बचना आसान हो जाता था।

आमानाका थाना प्रभारी ने बताया कि,जब पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली, तो सीट के नीचे छिपाकर रखी 34.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके साथ ही एक डिजिटल तौल मशीन भी मिली, जिसका इस्तेमाल हेरोइन को तोलने के लिए किया जाता था। पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(b) के तहत मामला दर्ज किया है।

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हेरोइन उन्हें कहां से मिलती थी और वे किसे सप्लाई करने वाले थे। जांच अधिकारी का कहना है कि,प्राथमिक जांच में यह मामला किसी बड़े अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क से जुड़ा हुआ लग रहा है। पुलिस अब उनके संपर्कों और बैंक खातों की जांच कर रही है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

रायपुर पुलिस का कहना है कि, हाल के महीनों में नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले कुछ समय में कई राज्यों से आए तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समाज को नशे के खतरे से बचाया जा सके।

Share this

You may have missed