“CG Dream girl fraud case”: सोशल मीडिया फ्रेंडशिप का जाल, युवक ने 25 लाख हड़पे…NV News 

Share this

जांजगीर-चांपा/अकलतरा/(CG Dream girl fraud case): सोशल मीडिया पर दोस्ती के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही चौंकाने वाला मामला अकलतरा में सामने आया है, जहां एक युवक ने फेसबुक पर लड़की का फर्जी अकाउंट बनाकर न केवल दोस्ती की, बल्कि मीठी-मीठी बातें कर युवक से 25 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

‘पूजा साहू’ की फ्रेंड रिक्वेस्ट ने बदल दी जिंदगी:

थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि अकलतरा निवासी दीपक जैन की फेसबुक पर पूजा साहू नाम की लड़की से पहचान हुई थी। कुछ दिनों तक चैटिंग के बाद यह दोस्ती और गहरी हो गई। फेसबुक और व्हाट्सएप पर लगातार बातचीत के दौरान आरोपी ने दीपक का विश्वास जीत लिया।

धीरे-धीरे आरोपी ने पैसे की मांग शुरू की। कभी अपने माता-पिता की गंभीर बीमारी का बहाना बनाया, तो कभी बहन की मुंबई में कॉलेज व मेडिकल की पढ़ाई का हवाला दिया। भरोसे में आए दीपक ने बिना शक किए आरोपी को अलग-अलग बैंक खातों और फोन-पे के जरिए करीब 25 लाख रुपये भेज दिए।

पैसे खत्म होने पर टूटा सपना:

जब दीपक के पास पैसे खत्म हो गए और उसने मदद करने से इनकार किया, तब धीरे-धीरे उसे ठगी का एहसास हुआ। संदेह होने पर उसने आरोपी द्वारा दिए गए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच शुरू की। इस दौरान यह चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई कि पूजा साहू नाम की कोई लड़की है ही नहीं, बल्कि यह सब करन साहू नाम का युवक कर रहा था।

दीपक ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी का पता लगाकर उसे भाटापारा, जिला बलौदा बाजार से गिरफ्तार कर लिया।

ड्रीम गर्ल फिल्म से आया आइडिया:

पुलिस पूछताछ में करन साहू ने खुलासा किया कि उसने यह ठगी करने का आइडिया बॉलीवुड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ देखकर लिया था। फिल्म में हीरो फोन पर लड़कियों की आवाज में बात करता है, जिसे देखकर उसने ठगी का प्लान बनाया।

करन जुए की लत का शिकार था। परिवार उसकी आदतों से परेशान होकर उसे घर से निकाल चुका था। पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए उसने फेसबुक पर पूजा साहू नाम से फर्जी अकाउंट बनाया और दीपक को जाल में फंसा लिया।

जुए और मौज-मस्ती में उड़ा दिए लाखों:

करन ने पुलिस को बताया कि ठगे गए पैसों में से ज्यादातर रकम जुए में हार गया। कुछ पैसे मौज-मस्ती पर खर्च किए और एक पल्सर बाइक भी खरीदी। पुलिस ने बाइक, मोबाइल फोन और ठगी में इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड को जब्त कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल:

पुलिस ने करन साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करते समय बेहद सावधान रहें। किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजने से पहले उसकी असलियत की जांच जरूर करें।

यह घटना सोशल मीडिया ठगी का ताजा उदाहरण है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को भावनात्मक रूप से फंसाना और पैसों की ठगी करना आम बात हो गई है। ऐसे में जरूरत है कि लोग सतर्क रहें और इस तरह की घटनाओं से सबक लें।

पुलिस की अपील:

• किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे न भेजें।

• बैंक खाते, पासवर्ड या ओटीपी साझा न करें।

• किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल पुलिस को सूचना दें।

करन साहू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों की भी तलाश कर रही है। संभावना है कि उसने और लोगों को भी अपने जाल में फंसाने की कोशिश की होगी।

इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर हर दोस्ती सच्ची नहीं होती। थोड़ी सी लापरवाही आपको भारी आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव में डाल सकती है।

Share this