CG Dowry Case: कार विवाद में पति की जमकर पिटाई…NV News 

Share this

बिलासपुर/(CG Dowry Case): वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ क्लर्क राकेश तिवारी (31) अपनी पत्नी को दहेज में मिली कार लौटाने पहुंचे, लेकिन कार वापस देने का मामला बड़े विवाद में बदल गया। पत्नी, ससुर और साले ने मिलकर राकेश की जमकर पिटाई कर दी। घायल राकेश ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पत्नी ने भी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी अनुसार,नर्मदा नगर निवासी राकेश तिवारी की शादी 18 फरवरी को शिखा पांडेय से हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ गया और मार्च 2025 से वे अलग रह रहे हैं। पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। इसी बीच रविवार को राकेश दो आरक्षकों के साथ अपनी पत्नी के मायके पहुंचे, जहां वह दहेज में मिली कार लौटाना चाहते थे।

कार की चाबी सौंपते समय माहौल अचानक गरम हो गया। राकेश के अनुसार, पत्नी शिखा, ससुर सुशील पांडेय और साला आकाश पांडेय ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ी तो शिखा ने उन पर हमला कर दिया और सिर पर ईंट से वार किया। ससुर और साले ने भी मारपीट में साथ दिया। इस दौरान वहां मौजूद आरक्षकों ने बीच-बचाव कर किसी तरह राकेश को बचाया। घायल राकेश को बाद में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

दूसरी ओर, पत्नी शिखा पांडेय का कहना है कि कार को लेकर मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है। जब उन्होंने कार न लेने का हवाला देते हुए कोर्ट के आदेश की बात कही, तो राकेश ने अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की। इसके बाद उन्होंने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह विवाद अब कानूनी जंग में बदल गया है। कार को लेकर शुरू हुआ मामला अब घरेलू हिंसा और मारपीट तक पहुंच गया है, जिससे दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी।

Share this